अगर अपने तरीके से जिंदगी जीनी है तो बिजनस कीजिए पैसा भी बहुत होता है और ठाठ-बाट से आप अपने टर्म्स एंड कंडीशन पर जिंदगी जी सकते हैं ऐसी बातें अक्सर लोगों को आपने कहते हुए सुना होगा इसलिए लोग आजकल खुद का बिजनस करने में रूचि रखते हैं वो अपनी रूचि एंटरप्रिन्योरशिप में या अपनी खुद की कंपनी शुरू करने में रूचि रखते हैं YouTube और इंटरनेट पर Successful Entrepreneurs के मोटिवेशनल वीडियोस देखी जा रहे हैं
How to Create a Company with Small Investment
लोग नए Business Ideas ढूढ़ रहे हैं और कंपनी शुरू करने के लिए जरूरी पेपर वर्क की जानकारी ले रहे हैं इंडिया में स्टार्टअप का क्रेज बढ़ता ही जा रहा है और कई शीट यूनिकॉर्न भी बन गए हैं लेकिन बिजनेस शुरू करने के लिए सबसे जरूरी है कैपिटल या इनवेस्टमेंट अक्सर फाइनेंस सर्विस मैनेजमेंट के चलते कई अच्छे आईडीएसपी फेल हो जाते हैं
और सब कुछ ग्रो हो जाता है इसलिए आज हम आपको बताएँगे कि कैसेआप अपनी कंपनी को कम इनवेस्टमेंट के साथ शुरू कर सकते हैं आपका बिजनेस आइडिया कैसा भी हो चाहे किसी भी सेक्टर से क्यों ना जुड़ा हो एक कंपनी शुरू करने के लिए जो सबसे बेसिक जरूरी चीजें हैं पहले वह जान लेते हैं
Register your company
एक कंपनी शुरू करने के लिए सबसे पहले आपको अपनी कंपनी को रजिस्टर करवाना होगा सोल प्रोपराइटरशिप 1% कंपनी पार्टनरशिप फ्रॉम प्राइवेट लिमिटेड कंपनी एसिड सारे ऑप्शंस है जिनमें से आप कोई एक पैटन चुन सकते हैं कंपनी रजिस्टर करवाने के लिए आपको कंपनी का एक यूनीक नाम रखना पड़ता है और कंपनी किस सेक्टर में काम करेगी उसके लिए अलग अलग लाइसेंस की जरूरत पड़ती है
रजिस्ट्रेशन का काम सीएसए करवाना बेहतर होगा इससे आपको दुनिया भर के गवर्नमेंट ऑफिस के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे और कहां कौन सा काम होता है, किससे करवाना है, इन बातों का झंझट भी अपने सर पर नहीं लेना पड़ेगा अब आगे कंपनी के लोगों की बात करें तो कंपनी बनवाने पर आपको अपनी कंपनी का एक LOGO चाहिए होगा इसके लिए किसी प्रोफेशनल डिजाइनर से बनवाने की जरुरत नहीं हैं आप फ्री में ऑनलाइन भी अपना LOGO बनवा सकते हैं
इंटरनेट पर अगर आप सर्च करेंगे Free Online Logo आपको कई ऐसी वेबसाइट मिल जाएगी जहां पर आप अपनी कंपनी के लिए लोगों बनवा सकते हैं तो यहां पर कंपनी के नाम के इनिशियल से लेकर पूरा नाम देकर और आप इस सर्विस से जुड़ी डिटेल्स लेकर भी आप LOGO बना सकते हैं और उसे हाई क्वालिटी डाउनलोड कर लीजिए और हां आपको जहा भी यूज करना है वहां पर यूज कीजिए बाद में बढ़ते बिजनेस के साथ अगर ज़रुरत पड़ती है तो आप LOGO को चेंज भी करवा सकते हैं
Office setup for business
जब अपना नया बिज़नस शुरू करते हैं तो आप इसे बनवाने के लिए काफी सारा पैसा खर्च कर देते हैं शुरुआत में ऐसा करने से बचा जा सकता है अगर आपको जितने ऑफिस स्पेस की जरूरत है उतना ही कम किराए पर मिल जाए तो बहुत अच्छी बात है ! नहीं तो बहुत सारे ऐसे भी लोग है जो अपने घर पर या किसी दोस्त के घर पर ही पूरा ऑफिस सेट अप लगा लेते हैं और बिजनस वहीं से चलाते हैं जब तक कि बिजनस इस्टैबलिश्ड नहीं हो जाता तो अपने ऑफिस डेकोरेशन, पेंट,जॉब, महंगे फर्नीचर और महंगे सिस्टम खरीदने से भी बचा जा सकता है
Hiring Recruitment
अब बारी आती है हायरिंग की रिक्रूटमेंट की कोई भी बिजनस हो या एंटरप्रिन्योरशिप उसे चलाने के लिए लोगों की जरूरत तो पड़ती ही है लेकिन जब एंपलॉयर्स रखोगे तो उन्हें सैलरी भी देनी पड़ेगी इसलिए आपको अपना वह लोड कैलकुलेट करना पड़ेगा कि सारा काम करने के लिए कितने लोगों की जरूरत पड़ने वाले हैं और क्या एक आदमी एक से ज्यादा प्रोफाइल वाला काम हैंडल कर सकता है अगर कोई अकाउंटेंट रख रहे हैं तो उससे एडमिन का काम भी करवाइए कंपनी के ओनर यह accountant के तौर पर एचआर का काम आप खुद भी कर सकते हैं
इसी तरह शुरुआत में हर उस प्रोफाइल को चेक कीजिए जो काम कोई और कर सकता है या नहीं अगर इंटर्नशिप पर आपको अच्छे कैंडिडेट्स मिल रहे हैं तो उन्हें हायर कीजिए एंप्लॉय हायर करने से पहले कंपनी की पॉलिसी उन्हें समझा दीजिए ताकि बाद में कोई कन्फ्यूजन पैदा ना हो जैसे अगर आपकी कंपनी मोबाइल पिंपल्स हेल्थ इंश्योरेंस मेडिकल और फ्यूल का खर्चा नहीं देगी तो यह हायरिंग प्रोसेस के दौरान ही समझा दीजिए
अब एडवर्टिसमेंट की बात करें तो अगर आपके पास एक टाइट बजट है तो आप मार्केटिंग और एडवरटाइजमेंट पर खर्चा न करें क्योंकि शुरुआत में आपको पैसे बचाने की जरूरत पड़ेगी उन्हें आप सही जगह पर खर्च करेंगे तो ज्यादा अच्छा रहेगा कोशिश करें कि आपकी लो क्वालिटी में कोई अखबार या ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है तो वह आपकी News कवर करें या आपका इंटरव्यू ले कंपनी की ओपनिंग पर बहुत सारा पैसा खर्च होता है
जैसे ओपनिंग पर किसी स्पेशल गेस्ट को बुलाना लोगों को इनविटेशन देना उन्हें गेस्टर के तौर पर गिफ्ट देना प्रेस कॉन्फ्रेंस करना या ओपनिंग पार्टी रखना तो ऐसी कई सारी चीजों को जितना अवाइड करेंगे उतना बेहतर होगा हां जब आगे चलकर आपकी कंपनी की ग्रोथ होने लगेऔर प्राउडली कह सके कि आपका बिज़नस प्रॉफिट में है तो अब मैं पार्टी जरूर रख सकता हूँ
2 thoughts on “How to Create a Company with Small Investment”