सक्सेस के पीछे मत भागे एक्सीलेंस का पीछा कीजिए सक्सेस झक मार के तुम्हारे पीछे आएगी थ्री 3 Idiots Movie का यह डायलॉग यूं तो हर फील्ड के लिए एप्लीकेबल है पर बात जब आती है इंजीनियरिंग की तो अपने देश में एक्सीलेंस का मतलब है आईआईटी इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी क्यूस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग्स 2024 की बात करें
तो दुनिया भर की टॉप यूनिवर्सिटी रैंकिंग्स में आईआईटी बम्बे का रैंक है 149 यानी कि 149 जो पिछले साल के मुकाबले बेहतर हुआ है आईआईटी बॉम्बे की प्रीवियस रैंकिंग थी 172 इसके बाद है आईआईटी दिल्ली जो 2023 में 174 वं रैंक पे था और इस साल 197 पे है हर साल लगभग 20 से 25000 कैंडिडेट्स आईआईटी के लिए क्वालीफाई करते हैं जिनमें से सिर्फ 10000 कैंडिडेट्स को सक्सेसफुली आईआईटी में एडमिशन मिलती है
क्योंकि अभी इंडिया में 23 आईआईटी हैं इसलिए नंबर ऑफ आईआईटी सीट्स भी बढ़े हैं हर साल लाखों बच्चे जेईई के लिए रजिस्टर करते हैं ताकि उन्हें एक अच्छा इंजीनियरिंग कॉलेज मिल सके 2018 तक जेईई साल में एक ही बार होता था पर 2019 से साल में दो बार हो रहा है और जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन मेन नाम के विकपीडिया पेज के अकॉर्डिंग 2024 के पहले जेईई मेन में 12300 से ज्यादा बच्चे रजिस्टर कर चुके थे
IIT Pass Karna kitna Muskil hain
पिछले साल लगभग 190 हज कैंडिडेट्स ने जेईई एडवांस्ड 2023 के लिए रजिस्टर किया था जो कि बीते सालों के ट्रेंड से 25 प्र ज्यादा था यूजुअली 160000 से 170000 बच्चे जेईई मेन क्लियर करके इसके सेकंड फेज जेईई एडवांस्ड के लिए रजिस्ट्रेशन करते हैं तो जेईई में अपीयर करने से लेकर के आईआईटी में सिलेक्शन तक लगभग 12 लाख बच्चों में से सिर्फ 10000 ब्रिलियंट माइंड्स ही आईआईटी तक पहुंच पाते हैं
क्योंकि आईआईटी जेईई एग्जाम इंडिया का वन ऑफ दी टफेस्ट एग्जाम है जिसका सक्सेस रेट है अप्रॉक्स प्रॉक्सीमेटली 25 पर टू 30 पर यानी जेईई देने वाले आउट ऑफ 100 स्टूडेंट्स में से लगभग 25 से 30 कैंडिडेट्स ही इसे क्रैक कर पाते हैं आईआईटी जेईई में ऑल इंडिया रैंक वन के लिए किसी भी कैंडिडेट को 320 प्लस मार्क्स का टारगेट रखना होता है
पिछले साल 2023 में जेईई एडवांस्ड क्वालीफाई कर चुके कैंडिडेट्स के लिए आईआईटी बॉम्बे का कट ऑफ था कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग के लिए 67 इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के लिए 481 मैकेनिकल इंजीनियरिंग के लिए 1736 और सिविल इंजीनियरिंग के लिए 4371 तो जेईई कितना टफेस्ट एग्जाम है इसका अंदाजा आप इसी बात से लगा लीजिए कि जेईई एडवांस्ड 2021 में 90 प्र कैंडिडेट्स ने 114 में से 77 सवालों का गलत जवाब दिया था और छह सवाल ऐसे थे जिनका सही जवाब सिर्फ 2 प्र स्टूडेंट्स ही दे पाए थे
IIT ke Student Ki Life Kaise Hoti Hain
आईआईटी में आमतौर पर स्टूडेंट्स की लाइफ काफी इंटेंस और डिमांडिंग होती है उनका ज्यादातर टाइम पढ़ाई करने में ही निकल जाता है साथ ही आईटी में स्टूडेंट्स के ऊपर हैवी कोर्सेस लोड रहता है इंजीनियरिंग मैथमेटिक्स साइंस एंड ह्यूमैनिटीज जैसे ढेर सारे सब्जेक्ट्स कवर करने होते हैं
Academic Environment: अगर बात करें एकेडमिक एनवायरमेंट की तो आईआईटी का माहौल बहुत ही कंपटिंग होता है और सक्सेसफुल करियर के लिए स्टूडेंट से एक्सपेक्ट किया जाता है कि वह हाईली परफॉर्म करें कई सारे स्टूडेंट्स अपना एक्सपीरियंस भी शेयर करते हैं दीपक सिंघन वाल जो कि आईआईटी वाराणसी में बीटेक के स्टूडेंट थे वह कहते हैं कि आईआईटी के चार से 5 साल एक स्टूडेंट को जिंदगी भर याद रहते हैं वह आगे शेयर करते हैं कि ज्यादातर स्टूडेंट्स आईआईटी हॉस्टल्स में रहते हैं
जहां पर अपने बैचमेट्स रूम मेट्स और हॉस्टल मेट्स में आपको अपने दोस्त मिलते हैं व वहीं आईआईटी खड़गपुर के स्टूडेंट आकाश तिवारी कहते हैं कि साल 2010 से कंपाइलर लाइब्रेरी में एक ही कोड रन कर रहा है जो उन्हें उनके सीनियर्स से मिला था और उनके सीनियर्स को उनके प्रीवियस सीनियर्स से जो पास ऑन होता रहा है वो आगे कहते हैं कि आईआईटी के स्टूडेंट्स अपने कॉलेज लाइफ में तीन मेजर डिफिकल्टीज फेस करते हैं
- जैसे स्टूडेंट्स और क्लासमेट्स के बीच टॉक्सिक कंपटीशन
- More is better mentality जो उन्हें उनके प्रोफेसर से सुनने को मिलता है
और असाइनमेंट्स का भाग भरकम बोझ यह लोड इतना ज्यादा होता है कि असाइनमेंट्स और सबमिशंस के चक्कर में स्टूडेंट्स के पास किसी भी तरह की एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटी के लिए टाइम ही नहीं बचता है इस वजह से बहुत से स्टूडेंट्स में स्ट्रेस लेवल बहुत हाई हो जाता है
इसे भी पढ़े: