How to Develop Your Own CNG Gas Pump Station

अगर बहुत सारा पैसा कमाना चाहते हैं और अपने खुद के Business के Boss बनना चाहते हैं तो आप अपना CNG pump station open कर सकते हैं क्योंकि यह फ्यूचर का स्ट्रांग बिजनस है इसीलिए इसमें होने वाला बेनिफिट भी काफी ज्यादा ही होगा और आप इससे लाखों रुपए कमा सकते हैं

वैसे आप सीएनजी का मतलब तो जानते ही होंगे और अगर नहीं जानते तो चलिए पहले सीएनजी का मीनिंग और इसकी मेजर प्रॉपर्टीस के बारे में जान लेते हैं ताकि इसे समझना ज्यादा आसान हो सके

What is The Full Form of CNG

सीएनजी यानी की Compressed Natural Gas जो इस मार्केट की सबसे latest bonding transportation fuel में से एक है सीएनजी है तो फ्यूल पर मनी सेविंग भी की जा सकती है एडमिशन लेवल भी reduce किए जा सकते हैं और व्हीकल की लाइफ भी एक्सटेंड की जा सकती है

और आपको यह जानकर कि भी बहुत अच्छा लगेगा कि पेट्रोल से चलने वाले गाडियों के कंपैरीजन में सीएनजी से चलने वाली गाडी में 80% कम कार्बन मोनो ऑक्साइड उत्सर्जन होता है और सीएनजी विकल्प नॉइस पोलूशन भी कम करते हैं अदरक और पेट यूज के कंपैरीजन में सीएनजी में रिलेटिड एनर्जी की पर यूनिट ओनरशिप कॉस्ट भी कम आती है

सीएनजी विकल्प पर पेट्रोल और डीजल व्हीकल्स के कंपैरीजन में आग लगने का खतरा भी काफी कम होता है सीएनजी से लाइट होती है इसीलिए लीकेज की सिचुएशन में एटमॉस्फेयर में फैल जाती है और इसको कम कर देती है

जबकि पेट्रोल और डीजल के केस में लीकेज होने पर आग का खतरा काफी बढ़ जाता है सीएनजी इंजन स्विफ्ट पेट्रोल और डीज़ल इंजन परफोर्मेंस में सुपीरियर होते हैं यह सीएनजी गैसोलीन यारी पेट्रोल का इको फ्रेंडली alternative है और यह और गैसों से सुरक्षित होता होता है क्योंकि non-toxic है

How to Develop Your Own CNG Gas Pump Station

How to Develop Your Own CNG Gas Pump Station

सीएनजी कैसा फ्रेंडली फ्यूल है जो पेट्रोल और डीजल दोनों तरह के विकल्प भी यूज हो सकता है और अच्छी बात तो यह है कि Central Government साल 2030 तक इंडिया में 10,000 CNG Pump Station install करवाने वाली है यानि कि scope aur opportunity दोनों काफी ज्यादा है

अभी इंडिया में टोटल CNG outlets 2700 के करीब है और फिलहाल अप्रॉक्स 75% CNG stations दिल्ली गुजरात और महाराष्ट्र में केंद्रित है CNG Dealership Provide कराने वाली कंपनी आज भी शामिल है Gas Authority of India Limited यानी कि

(Gail) Hindustan Petroliam Corporation Limited यानी कि HPCL Indraprastha Gas Limited यानी कि IGL Mahanagar Gas Limited यानी कि mcl, Gujarat State Petroleum Corporation Limited यानी की GSPC Extra

तो ऐसे लोग जो न्यू बिजनस में रूचि रखते हो या फिर जो ऑलरेडी बिजनस रन कर रहे हो वह सीएनजी पंप ओपन कर सकते हैं और इसके लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन forms Fill करने होंगे ऐसे में आप भी सीएनजी पंप डीलरशिप या फ्रेंचाइजी लेने के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं और CNG Gas Station Dealership Eligibility Criteria जाने और आपका इंडियन सिटिजन होना जरूरी है

आपने कम से कम 10th क्लास पास कर रखी हो आपकी मिनिमम एज 21 साल हो सकती है जबकि मैक्सिमम एज 55 साल हो है आपके बहुत सीएनजी फिलिंग स्टेशन के लिए Required Land होनी चाहिए ऐसी एप्लीकेशंस को प्रिफरेंस दी जाएगी जिन्हें वर्क प्लेस सेफ्टी की नॉलेज हो
तो यह तो हुआ Criteria चलिए अब सीएनजी गैस स्टेशन सेट अप करने के लिए इनवेस्टमेंट और लाइसेंस कॉस्ट के बारे में भी बात कर लेते हैं

Investment and license cost to set up a CNG gas station

इंडिया में लगभग 10 कंपनी पीएसी डीलरशिप ऑफर जाती है इसलिए आपके लिए सूटेबल कंपनी को चूज कर सकते हैं और इस लीडरशिप की कॉस्ट लगभग 75 लाख रुपए हो सकती है जिसमें लाइसेंस की फीस और पंप कॉस्ट शामिल होंगे सीएनजी के लिए यूज होने वाली लैंड के बारे में भी कुछ इंपॉर्टेंट बातें हैं जो कि आपको पता होनी चाहिए जैसे कि

  1. वह लैंड डिस्प्यूट फ्री होनी चाहिए
  2. लैंड एप्लीकेशन के नाम पर होनी चाहिए
  3. वह लैंड मेन रोड हाईवे से कनेक्टेड होनी चाहिए
  4. उस साइड की डायमेंशन सी होंगे,
  5. लाइट मोटर व्हीकल के लिए सात स्क्वेयर मीटर्स इसमें अप्रॉक्स 25 मीटर तट frontage भी हो
  6. ट्रांसपोर्ट व्हीकल्स के लिए 1500 स्क्वेयर मीटर्स में अपरोक्ष 50 मीटर्स frontage भी हो
  7. कई कंपनी की डिमांड 35 फ्रंट इसके साथ मिनिमम 1600 स्क्वायर मीटर प्लॉट की भी होती है

इसलिए इसके लिए भी तैयार रहें इसमें आपको कंपनी टू कंपनी वेरिएशन मिल सकता है किसी पर्टिकुलर सीएनजी पंप डीलरशिप के बारे में जाने, तो एग्जांपल के तौर पर एचपीसीएल सीएनजी पंप डीलरशिप के बारे में जानते हैं एसपी सीएनजी पंप डीलरशिप लेने के लिए आप भारतीय निवासी होना जरूरी है आपकी उम्र 21 से 55 साल तक हो सकती है

आपके नाम पर कोई प्लॉट लैंड होने चाहिए इस पर आप HPCL CNG Pump Dealership शुरू करना चाहते हैं अगर आप के नाम पर जमीन ना हो तो आपके पास जमीन के अंदर से मिली NOC होनी चाहिए ज़मीन के लिए आपके पास lease agreement और Registered Sale Deed होनी जरूरी है आपको यह ध्यान रखना होगा कि अगर वह लैंड farming land है तो आप उसे commercial land में कन्वर्ट करें

Leave a Comment