Best Sustainability Business Idea: जिसमे वातावरण को लाभ हो सके

आज के समय में बिज़नस तो चलते रहते हैं लेकिन कोई भी इन्सान पैसे के लिए इतना निचे गिर गया हैं की उसे वातावरण के दूषित होने या हो जाने से कोई फर्क नहीं पड़ता बल्कि वह सिर्फ अपना प्रॉफिट ही देखता हैं ऐसे में आपके लिए Best Sustainability Business Idea निचे दिए गए हैं जिसे आप कर सकते हैं और अच्छी खासी इज्जत सम्मान भी बना सकते हैं

Supply Chain Sustainability

एक कंपनी के raw material खरीदने से लेकर के प्रोडक्ट्स केproduction storage और डिलीवरी तक के प्रोसेस में environment और इंसानों पर पड़ने वाले इंपैक्ट को कम करने की कोशिश ही Supply Chain Sustainability होती है आपको बता दें कि सप्लाई चेन में हर वह स्टेप शामिल होता है जो एक फिनिश्ड प्रोडक्ट या सर्विस को कस्टमर तक पहुंचाने में इस्तेमाल होता है

जैसे कि रॉ मटेरियल से लेकर के प्रोडक्ट डिलीवरी तक इस Practice को अपनाने वाले बिजनेसेस का गोल केवल revenue generate करना और प्रॉफिट कमाना ही नहीं होता बल्कि इनके साथ-साथ Energy Usage Water Consumption और

वेस्ट प्रोडक्शन जैसी Activities से environment को होने वाले नुकसान को कम करना भी होता है ताकि environment भी हेल्दी रह सके ताकि लोग और कम्युनिटीज पर भी इसका positive impact ही पड़े

Ethical sourcing

यह भी एक Sustainable Business Practice है जो एक कंपनी को Social Sustainability Improve करने में मदद करती है एथिकल सोर्सिंग में Manufacturers और ब्रांड्स अपने प्रोडक्ट्स को ऐसे ethical sources से ही खरीदते हैं जो human rights workers rights और एनवायरमेंटल प्रोटेक्शन का रिस्पेक्ट करते हो

एथिकल सोर्सिंग करने वाले बिजनेसेस अपने वर्कर्स को सही तरह से ट्रीट करते हैं उनकी मेहनत का पूरा फल देते हैं उनकी सेफ्टी का ख्याल रखते हैं और इसमें child या slave labor भी evolve नहीं होता यानी अगर एक business ethical sourcing को प्रमोट करता है और उसे अपनाता है तो वह अपनी सोशल जिम्मेदारी को बखूबी निभा रहा है और यह एक Sustainable Business Practice है

Creating a Healthy Workplace for Employees

Creating a Healthy Workplace for Employees

एंप्लॉयज के लिए हेल्दी वर्क प्लेस बनाना एक बिजनेस की ग्रोथ के लिए उसके एंप्लॉयज का बेहतर तरीके से ख्याल रखना बहुत जरूरी होता है और बिजनेस के लिए सोशल और Human Sustainability Achieve करने के लिए अपने एंप्लॉयज को एक हेल्दी वर्क प्लेस देना जरूरी है

इसलिए हर कंपनी में ऐसा work culture develop की किया जा सकता है और किया जाना चाहिए जहां हर एंप्लॉई को वैल्यू मिले जहां हर दिन काम करने में एंप्लॉयज को मजा आने लगे और जहां ग्रोथ Opportunity भी ऑफर की जाती हो तो ऐसा किया जाए तो एंप्लॉयज कंपनी को जल्द से जल्द सक्सेस तक पहुंचाने में कोई कमी कसर नहीं छोड़ते यानी human resources का बेहतर ख्याल रख कर के बिजनेसेस ज्यादा तेजी से ग्रो कर सकते हैं

corporate social responsibility

यह भी एक सस्टेनेबल बिजनेस प्रैक्टिस है जिसके अकॉर्डिंग एक कंपनी को कम्युनिटी में एक पॉजिटिव रोल प्ले करना चाहिए और बिजनेस डिसीजंस के एनवायरमेंटल और सोशल इंपैक्ट कंसीडर करने चाहिए और इस प्रैक्टिस को अपनाने वाली कंपनीज ऐसे प्रोग्राम्स चलाती हैं जो कम्युनिटीज और सोसाइटीज के लिए मददगार साबित हो जैसे कॉर्पोरेट Phyllanthus जिसमें कंपनी दूसरों के welfare को प्रमोट करती है

और इसके लिए फंड्स या टाइम का डोनेशन करती है और इस तरह इन सस्टेनेबल प्रैक्टिसेस को अपना करके हर बिजनेस को न केवल प्रॉफिट कमा सकता है बल्कि सोसाइटी में सम्मान और अपने मन में संतुष्टि भी कमा सकता है नेचर का ख्याल रखकर वह ना केवल खुद के बिजनेस को बल्कि पूरी दुनिया को बचाए रखने में अपना कंट्रीब्यूशन दे सकता है जो आज बहुत जरूरी भी हो गया है क्योंकि एनवायरमेंट को बचाने का यह सही टाइम है

Leave a Comment