How to Start Stone Crusher Business

पत्थर बेचकर अगर आप पैसा कमाना चाहते हैं तो इंडिया जैसे डेवलपिंग कंट्री में इसका बहुत बड़ा स्कोर है इंडियन रेलवे कंस्ट्रक्शन साइट रियल स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट जैसे ऐसे कई बड़ी सेक्टर्स है जहां पर क्रस्ट स्टोंस की सप्लाई होती है और स्टोन क्रशिंग प्लांट लगाकर आप भी यह बिजनेस शुरू कर सकते हैं

तो बेसिकली जो रेल की पटरियों पर छह बड़े साइज के पत्थर सड़क बनाने के लिए इस्तेमाल होने वाले मीडियम साइज के पत्थर और कंस्ट्रक्शन साइट पर बिल्डिंग मटेरियल में यूज होने वाले पत्थर के छोटे छोटे टुकड़े यह सभी स्टोन क्रशिंग प्लांट भी तोड़े जाते हैं और फिर मार्केट में ठेकेदारों को रियल एस्टेट बिजनेस करने वालों को और सेंट्रल एंड स्टेट गवर्नमेंट अथॉरिटीज कुछ जरूरत के हिसाब से सप्लाई किया जाता है तो चलिए जानते हैं इस बिजनेस को और भी करीब से,

How to Start Stone Crusher Business

स्टोन क्रशिंग एक ऐसा सेक्टर है जिसकी ज़रूरत पूरी दुनिया में है क्योंकि इनके बिना कंस्ट्रक्शन का काम अधुरा हैं फिर चाहे ड्रेस बनाना हो, सड़क, डैम, नाले, बिल्डिंग्स वगैरह इसके बिना बनाना मुश्किल है इनके अलावा भी क्रस्ट स्टोंस की Demand Cement Factory में बहुत ज्यादा होती है पत्थरो केसाथ-साथ क्रेश्ड पत्थरों से निकले पाउडर को सीमेंट बनाने के काम में लिया जाता है

पिछले दस सालों से इस इंडस्ट्री की ग्रोथ सात से आठ प्रतिशत की रेट से हो रही है crusher stones की जरूरत इसलिए भी ज्यादा है कि इंडिया को developed country बनाने के लिए Heavy Constructions करने की जरूरत है इसके अलावा भी आए यहां पर रेल और रोड नेटवर्क भी बढाए जा रहे हैं

कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए दृष्टि बनाए जा रहे हैं इनके अलावा यहां पर नेचुरल डिजास्टर आते रहते हैं जिसके बाद चीजों को दोबारा से पहले जैसा बनाने में भी कंस्ट्रक्शन करना पड़ता है

इसी वजह से स्टोन क्रशिंग का बिजनेस ग्रोथ करता ही रहा है अब इस बिजनेस को खड़ा करने के लिए आपको क्या करना पड़ेगा और किन-किन चीजों की जरूरत पड़ेगी चलिए आपको बताते हैं

How much investment is needed to start a stone crusher

  • बात करे इंवेस्टमेंट की तो यह प्लांट है खड़ा करने में कम से कम तीन से चार करोड़ रुपए की जरूरत तो पड़ेगी ही क्योंकि स्टोन क्रशर के लिए हैवी इक्यूपमेंट और मशीन की जरूरत पड़ेगी जो काफी महंगे होते हैं
  • इसके बाद आपको प्लांट सेट अप करने के लिए काफी बड़ा स्पेस चाहिए होगा
  • फिर जरूरत पड़ेगी मैन पावर की क्योंकि रॉ Materials को मैनेज करने के लिए मशीन को ऑपरेट करने के लिए साइज के सिक्योरिटी के लिए साफ-सफाई के लिए ऑफिस मैनेज करने के लिए लोगों को काम पर रखना ही पड़ेगा

साथ ही रॉ मटीरियल को डिलीवर करने के लिए गाडी की जरुरत पड़ेगी अगर आप खुद का रखेंगे तो उसमे काफी काफी खर्च आएगा क्योंकि ट्रक-डंपर वगैरह 25 से 30 लाख में आते हैं अगर आपके पास तीन से चार करोड़ कैपिटल मौजूद हैं तो बहुत अच्छी बात है नहीं तो आप लोन अप्लाई कर सकते हैं\

Stone Crusher Business me Plant Setup

Stone Crusher Business me Plant Setup

इसके बाद जब प्लांट सेट करने की बात आएगी तो सबसे जरूरी चीज है मशीनरी एक स्टोन क्रशिंग प्लांट के लिए स्टोन क्रेशर ग्रीस लीडर वाइब्रेटिंग स्क्रीन सैपरेटर ट्रू वेल्थ कनवेयर कन्वेयर और मेटल डिटेक्टर की जरूरत पड़ेगी इनको खरीदने के बाद में प्लांट चलाने, और सेट अप करने के लिए आपको कुछ अच्छे मशीन Manufacturers और सप्लायर्स ढूढने पढेंगे

इंडिया की बात करें तो पूरे देश में कुछ ऐसे मेजर मशीन सप्लायर हैं जिनसे आप मशीन आर्डर कर सकते हैं जैसे कामधेनु एग्रो मशीनरी और थोडा नागपुर महाराष्ट्र फ्यूचर इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड ऊना रोड अहमदाबाद में है और ग्लोबल फॉर्म आफ डिफरेंट वसई महाराष्ट्र इन से आधे घंटे कर सकते हैं

डील करते हुए आप यह पता कर लें कि जिससे आप मशीन खरीद रहे हैं वह लोग ही प्लांट लगाकर दे और इसके लिए कोई चार्ज न लगे वैसे ही कंपनी की पॉलिसी पर डिपेंड करेगा साथ ही साथ कोशिश कीजिएगा इसे पिन का खर्चा बचाया जा सके और बारी आती है रॉ मटीरियल की एक स्टोन क्रशिंग प्लांट चलाने के लिए आपको कैरी स्टोर्स की जरूरत पड़ेगी

मतलब खदान के पत्थर इन्हें ही प्लांट पर 35mm 20mm 12mm जैसे अलग-अलग साइज में थोड़ा जाता है सभी तरह के कंस्ट्रक्शन साइट्स पर बिल्डिंग मटीरियल में इस्तमाल करने के लिए रेलवे के लिए उक्त सड़क बनाने के लिए ज्यादातर यही पत्थर यूज होते हैं क्योंकि बनावट बहुत मजबूत जाती है

और इसलिए इनकी लाइफ लाइन भी बेहतर होती है तो आपको रॉ Materials Supplier की भी तलाश करनी होगी जो आपको सही रेट पर सप्लाई दे सके और आप माल बेचकर मुनाफा कमा सके इसे इंडिया के लगभग सभी राज्यों में आपको खदान के पत्थर सप्लाई करने वाले मिल जाएंगे इसके अलावा एनसीआर प्लांट के लिए मशीन ले रहे हैं वह भी आपको रॉ मटीरियल सप्लायर के बारे में बता सकते हैं

Leave a Comment