Sustainable Business Practices for Going Green

परिचय: वैसे यह बात तो हम सब जानते हैं कि आज हमारे प्लेनेट अर्थ पर रिसोर्सेस बहुत कम रह गए हैं वैसे यह कहना ज्यादा बहतर होगा कि जिस तरीके से हम रिसोर्सेस को यूज कर रहे हैं वह बहुत ही गलत है एक्चुअली मिसयूज कर रहे हैं तो अब इसमें हमारे प्लानेट की तो कोई गलती ही नहीं है हां लेकिन गलती है हम इंसानों की, जो हर चीज में केवल अपना प्रॉफिट देखना चाहते हैं

चाहे बात इंडिविजुअल की हो या बिजनेस की सब सिर्फ अकेले ग्रो करना चाहते हैं लेकिन शायद हम भूल गए हैं कि एक इंसान या बिजनेस अकेला तो इस प्लेनेट पर सरवाइव नहीं कर सकता है उसे लोगों की सोसाइटी की एनवायरमेंट की सबकी जरूरत होगी तो फिर क्यों ना बिजनेसेस भी इसी बात को सोचे कि उन्हें भी एनवायरमेंट की अच्छी हेल्थ के बारे में सोचना चाहिए

अर्थ से अपनी जरूरत की चीजें लेने के साथ-साथ उसे लौटाना भी चाहिए और अगर हर इंडिविजुअल की तरह हर एक बिजनेस भी इस बात को समझ ले तो रिसोर्सेस समय से पहले खत्म नहीं होंगे बल्कि सुरक्षित बने रहेंगे और किसी को को भी अकेले अर्थ पर नहीं रहना पड़ेगा तो बताइए क्या आप एक बिजनेसमैन है या बनना चाहते हैं

अगर आपका बिजनेस माइंडसेट है तो आपसे यह रिक्वेस्ट करना बनता है कि अपने प्रॉफिट के बारे में सोचना अच्छी बात है लेकिन साथ में अगर आप लोगों के बारे में और प्लानेट के बारे में भी सोचेंगे तो आपको ग्रोथ के साथ सेटिस्फैक्ट्रिली भी फील होगा और उसी को कहेंगे रियल प्रोग्रेस तो बताइए करना चाहते हैं nature की मदद

और बिजनेस प्रैक्टिसेस अपनाए और यह किस तरह की प्रैक्टिस है और इसका एगजैक्टली मतलब क्या है यह हम आपको बताने वाले हैं ताकि हर बिजनेसमैन इन्हें अप्लाई करने की कोशिश करें और एनवायरमेंट को नुकसान नहीं बल्कि आराम पहुंचाए

सस्टेनेबल बिजनेस प्रैक्टिस का क्या मतलब

सस्टेनेबल बिजनेस प्रैक्टिस का क्या मतलब

इसका मतलब है कि एक कंपनी इस तरह काम करें जिससे लोगों पर सोसाइटी पर और एनवायरमेंट पर पॉजिटिव इंपैक्ट पड़े और उस कंपनी को प्रॉफिट भी मिल सके यह सस्टेनेबिलिटी आज बिजनेस की सोशल और एनवायरमेंटल रिस्पांसिबिलिटी का जरूरी हिस्सा बन चुकी है

ताकि इस प्लानेट को फ्यूचर जनरेशन के लिए सुरक्षित बनाए रखा जा सके सिंपल शब्दों में समझे तो हर बिजनेस को एनवायरमेंट फ्रेंडली और सोशली रिस्पांसिबल होना चाहिए ताकि एनवायरमेंट और उसमें रहने वाले लोगों को प्रोटेक्ट किया जा सके

एनवायरमेंटली फ्रेंडली प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल

एक बिजनेस की प्रोडक्ट्स एनवायरमेंट पर कैसा इंपैक्ट डालते हैं इसके बारे में उस बिजनेस को अवेयर होना चाहिए और अपने प्रोडक्ट्स को एनवायरमेंट फ्रेंडली बनाने के लिए प्रोडक्ट्स में केमिकल्स और हार्मफुल मटेरियल का यूज करने की बजाय उनकी सेफ अल्टरनेटिव्स यूज करने चाहिए

जैसे डिस्पोजेबल प्लास्टिक बैग्स की जगह एक फ्रेंडली रीयूज बल क्लॉथ बैग या पेपर बैग का इस्तेमाल अपने प्रोडक्ट्स की पैकेजिंग में भी इस बात का ख्याल रखा जा सकता है कि पैकेजिंग मटेरियल भी इको फ्रेंडली हो\

रिन्यूएबल एनर्जी का इस्तेमाल

रिन्यूएबल एनर्जी का इस्तेमाल करके कंपनीज ना केवल एनवायरमेंटल इंपैक्ट को कम कर सकती हैं बल्कि मनी भी सेव कर सकती हैं कोल ऑयल और नेचुरल गैस जैसे फॉसिल फ्यूल्स के कंपैरिजन में रिन्यूएबल रिसोर्सेस जैसे कि हवा और सूरज की रोशनी खत्म नहीं होते और लगातार क्लीन एनर्जी दे सकते हैं

अब अगर बिजनेसेस सोलर एनर्जी का यूज करने लगे तो यह एनवायरमेंट के लिए तो बड़ा बेनिफिट होगा ही साथ ही बिजनेस की ऑपरेटिंग कॉस्ट भी रिड्यूस हो जाएंगी सोलर पैनल्स और बैटरीज एक बार इंस्टॉल होने के बाद लंबे अरसे तक फ्री रिन्यूएबल एनर्जी देंगे तो होगा ना लॉन्ग रन में मुनाफा ही मुनाफा

रिसाइकल रीयूज एंड वेस्ट रिडक्शन

एनवायरमेंट को सपोर्ट करने का एक बहुत आसान तरीका है रीसाइकलिंग और सस्टेनेबिलिटी के लिए रिसाइकल को मैक्सिमाइज करना होगा हर बिजनेस रिसाइकल प्रैक्टिसेस को प्रमोट कर सकता है रिसाइकल बीन सेटअप कर सकता है ऐसे प्रोडक्ट्स चूज कर सकता है जो रिसाइकल किए जा सकते हो

या जिन्हें रीयूज किया जा सकता हो इसके अलावा बिजनेस अपने ऑपरेशंस के उन एरियाज को आइडेंटिफिकेशन डॉक्यूमेंटेशन को एंकरेज किया जा सकता है और पैकेजिंग वेस्ट को रिड्यूस करने के लिए भी रिफिलेबल या बल्क परचेसिंग ऑप्शंस इंप्लीमेंट किए जा सकते हैं

2 thoughts on “Sustainable Business Practices for Going Green”

Leave a Comment